आगरालीक्स…ओ माई गॉड. घर के बाथरूम में घुसा बैठा था मगरमच्छ. महिला गई नहाने, देखते ही निकल गई चीख. दहशत में आए घरवाले
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसमें एक परिवार पूरी तरह से दहशत में आ गया. थाना एका के नगला पासी में एक घर के अंदर जब महिला नहाने के लिए बाथरूम में गई तो वहां उसने बाथरूम में एक मगरमच्छ को देखा. मगरमच्छ को देखते ही महिला की चीख निकल गई और दहशत के मारे वहां से भाग निकली. मगरमच्छ की सूचना पर परिजन भी शॉक्ड हो गए. वन विभाग ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को वहां से निकाला है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
मामला फिरोजाबाद के नगला पासी का है. यहां अवनीश सिंह यादव अने परिवार के साथ रहते हैं. अवनीश की मां बीना देवी आज सुबह जब बाथरूम में पहुंची तो अंदर उन्होंने एक बड़े मगरमच्छ को देखा. मगरमच्छ को देखे ही वीना देवी की चीख निकल गई और दौड़ती हुई वहां से निकलीं. वीना देवी की आवाज सुनकर अन्य परिजन वहां आ गए और जब उन्होंने बाथरूम में मगरमच्छ होने की जानकारी हुई तो उनके भी होश उड़ गए. सूचना थाना एका पुलिस और वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया, तब जाकर घरवालों की सांस में सांस आई.