आगरालीक्स…दुखद खबर. 4 साल का मासूम खेलते—खेलते कार में हुआ लॉक. 4—5 घंटे बाद मृत मिला…
प्रदेश में दुखभरी एक खबर सामने आई है. हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में एक चार साल का बच्चा खेलते—खेलते कार में लॉक हो गया. चार पांच घंटे बाद जब तक परिजन उसके खोजते हुए कार तक पहुंंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
सिकंदराराऊ का मामला
मामला सिकंदराराऊ का है. यहां रहने वाले भुल्ला का 4 साल का बेटा शिवा है. सोमवार को शिवा अन्य बच्चों के साथ ही घर के बाहर खेल रहा था. घर के बाहर खड़ी एक कार में वह घुस गया जिसमें वह लॉक हो गया. वह काफी देर तक बाहर नहीं निकल सका. साथ खेल रहे बच्चे वहां से अपने—अपने घर चले गए. इधर घरवालों को लगा कि शिवा पिता की दुकान पर होगा. 4—5 घंटे बाद जब परिजनों ने उसे तलाश तो वह कहीं नहीं मिला. बाद में वह परिजनों को कार के अंदर अचेत मिला. इस पर परिजन उसे अस्पताल के लिए अलीगढ़ लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.