आगरालीक्स….. उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद का बेटा असद अहमद मुठभेड़ में ढेर, यूपी में गूंज मिटटी में मिला देंगे।
पांच लाख का इनाम था असद पर
यूपी एसटीएफ को आज सूचना मिली की माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा और पांच लाख का इनामी असद और उसका साथी शूटर गुलाम अहमद एक स्थान पर छिपे हैं। एसटीएफ ने दोनों की घेराबंदी कर ललकारा तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जवाब में एसटीएफ की कार्रवाई में दोनों लोग मारे गए। एसटीएफ ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं।
उमेशपाल हत्याकांड के बाद से फरार था
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के बाद से माफिया असद फरार चल रहा था। झांसी में असद और उसके साथी गुलाम के होने क सू चना मिली।
जिंदा पकड़ने की कोशिश नाकाम, विदेशी हथियार मिले
एसटीएफ ने उन्हें जिंदा पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर मुठभेड में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से मिले हथियार विदेशी हैं।
शूटर गुलाम पर भी है पांच लाख का इनाम
पुलिस के मुताबिक असद और शूटर गुलाम पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम था, दोनों शातिर अपराधी हैं।
अतीक की कोर्ट में पेशी उधर बेटा मुठभेड़ में ढेर
असद और गुलाम के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर उस समय आई, जब उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीत अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया गया। अशरफ को रिमांड पर देने के मामले में कोर्ट ने अभी फैसला सुरक्षित रखा है। वहीं इसी दौरान अतीक अहमद ने अपने वकील से अलग मिलने की इजाजत मांगी है।
40 राउंड फायरिंग हुई, परीक्षा डैम इलाके में छिपे थे
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक दोनों शातिर अपराधी परीक्षा डैम इलाके में छिपे हुए थे। दोनों लोग बाइक पर सवार थे। मुठभेड़ के दौरान 40 राउंड फायरिंग हुई।