आगरालीक्स…आगरा में जयपुर से टैक्सी चालक थाईलैंड के पर्यटकों को घुमाने लाया. गाइड और शोरूम संचालक ने बनाया बंधक, मुकदमा दर्ज…
आगरा में लेन—देन के विवाद में एक गाइड और शोरूम संचालक ने राजस्थान से थाइलैंड के पर्यटकों को आगरा घुमाने आए एक टैक्सी चालक को बंधक बना लिया और पर्यटकों को अन्य स्थान पर घुमाने के साथ मनमाने दामों पर शॉपिंग कराई. इस मामले में थाना पर्यटन पुलिस में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जानिए क्या है मामला
जयपुर के शास्त्रीनगर में टैक्सी चालक रोहिताश रहता है. रोहिताश ने आगरा के थाना पर्यटन पुलिस को बताया कि बुधवार को वह जयपुर से थाईलैंड के पर्यटकों को आगरा घुमाने के लिए आया था. आगरा में ताजमहल पर उसकी मुलाकात एक गाइड पवन कुमार से हुई. उसने पर्यटकों को ताजमहल घुमाया. आरोप है कि यूनिवर्सल जैम नाम के शोरूम के मालिक ने गाइड पवन कुमार की मदद से टैक्सी चालक रोहिताश को बंधक बना लिया और गाइड पवन कुमार पर्यटकों को अपने साथ शोरूम की एक गाड़ी में दूसरी जगह घुमाने ले गया. उसने पर्यटकों को मनमाने दामों में शॉपिंग भी कराई. इधर बंधक बने रोहिताश ने जब विरोध किया तो आरोप है कि उसके साथ हाथापाई की गई.
इस मामले की शिकायत थाना पर्यटन पुलिस में की गई. वहीं शोरूम संचालक ने आरोप लगाया कि टैक्सी कंपनी के मालिक ने 2019 में तीन लाख रुपये उधार लिए थे. इसके बावजूद वह पर्यटकों को उसके पास नहीं भेजता था. पर्यटन थाना प्रभारी ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है.