आगरालीक्स…आगरा में अब रूफटॉप की तरह आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर लाइव बैंड देंगे प्रस्तुति. एडीए का इन्क्रेडिएबल ताज कंसर्ट आज और कल. जानिए
आगरा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा नये—नये आयोजन किए जा रहे हैं. आई लव आगरा प्वाइंट, आगरा चौपाटी और जोनल पार्क में एडीए द्वारा सांस्कृतिक और म्यूजिकल इवेंट कराना शुरू किए गए हैं. इसके लिए आगरा की संस्थाओं को भी सम्मिलित किया जा रहा है. आगरा विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों और पर्यटकों को वीकेंड पर इन स्थलों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाना और उनके लिए मनोरंजन एक्टिविटी कराना है.

आगरा के रूफटॉप रेस्टोरेंट्स में इस तरह के आयोजन हर वीकेंड पर होते हैं. शहर के कई रूफटॉप रेस्टोरेंट्स ऐसे हैं जो कि वीकेंड शनिवार और रविवार को अपने कस्टमर्स के लिए पार्टी और बैंड को आर्गनाइज करते हैं. कहीं म्यूजिकल इवेंट होते हैं तो कहीं डांसिंग इवेंट. ऐसे में अब आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा भी इस तरह के आयोजन शुरू किए गए हैं. हाल ही में जोनल पार्क में नवरात्रि रास गरबा का भी आयोजन एडीए द्वारा किया गया. इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे.