आगरालीक्स…आगरा में स्टूडेंट्स ने महान आर्टिस्ट लियोनार्डो द विंची का जन्मदिवस मनाया. पेपर नैपकिन से चेहरों की आकृति बनाने और वार्ली पेंटिंग की विधि बच्चों को बताई…
विश्वविख्यात कलाकार लियोनार्डो द विंची के जन्मदिवस के अवसर आयोजित इस कला दिवस को डॉ भीमराव आंबेडकर विश्विद्यालय के ललित कला संस्थान के छात्र छात्राओं ने कुलपति प्रो आशु रानी के निर्देशन में भव्यता से मनाया। ललित कला संस्थान के निदेशक प्रो संजय चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों ने आयोजन किया, जिसमें फोटोग्राफी शिक्षक दीपक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लियानार्डो द विंची एक महान आर्टिस्ट के रूप में है जिनके द्वारा फोटोग्राफी का पहला कैमरा ओबेस्क्यूरा बनाया गया।

डॉ शीतल शर्मा ने लियानार्डो द विंची के ऊपर अपने विचार रखे, गणेश कुशवाहा ने भी मूर्तिकला पर महान कलाकार के अपने विचार रखे और डॉ अलका शर्मा ने संगीत के बारे में आर्ट दिवस के अवसर पर संयोजन किया। इस अवसर पर अभिनव प्रयोग के रूप में ललित कला संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें बी एफ ए की छात्रा अंजलि ने पेपर नैपकिन से आकृति बनाने की विधि तथा उसके बेसिक्स सभी बच्चों को बताएं। नैपकिन के द्वारा मनुष्य के चेहरों की आकृति बनाने का अनुभव साझा किया।
बीएफए की छात्रा कुमारी आयुषी ने वार्ली पेंटिंग बनाने की विधि सभी छात्र और छात्राओं को बताई। इसी प्रकार भावना ने मधुबनी पेंटिंग बनाने के प्रकार- कब-कब इसका प्रयोग होता है, किस शुभ कार्य में इसका रेखांकन किया जाता है, आदि सब बताया. संस्थान के ही छात्र सौम्या देव मंडल ने स्टेच्यू बनाने की एक नई कला का प्रदर्शन किया, आयुषी, अग्रिमा, तृप्ति, निशा अनुज बघेल, निधि कुशवाह, सब ने अपनी क्रिएटिव प्रस्तुति दी। संचालन मंडल में छात्र नीशू तथा छात्रा शिखा ने संचालन किया। मार्बी महाजन, मुस्कान गहलोत, विदुषी, अमन, विपिन, कनिका, ऋतिक भाटिया, तथा लक्ष्मी गौतम, अनिल गुप्ता, वकील ने विशेष सहयोग किया। इस प्रकार अंतरराष्ट्रीय कला दिवस भव्यता व उद्देश्यपरक तरीके से मनाया गया।