आगरालीक्स… आगरा से भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा से पहले एक और सूची की गई जारी। पार्षद के बाद अध्यक्षों की सूची जारी, जानें।
भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित कर दिए। पिनाहट नगर पंचायत से रामरती, फतेहाबाद से बबीता शाक्य, खेरागढ़ से सुधीर गर्ग, जगनेर से लक्ष्मी कुशवाह अग्रवाल, किरावली से प्रवीना सिंह, नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी से राजनदेवी कुशवाह, अछनेरा से रेनू कोली, शमसाबाद से ब्रजमोहन राठौर, बाह से सुनील गुप्ता व एत्मादपुर से राकेश बघेल को प्रत्याशी घोषित किया है।