आगरालीक्स… आगरा में एलआईसी बिल्डिंग, संजय प्लेस में भीषण आग से सातवीं मंजिल जलकर स्वाह हो गई। इसमें सुपरटेंडेट कार्यालय और पुराने रिकॉर्ड थे। दमकल की कई गाडियां आग को काबू करने में जुटी रहीं। सातवीं मंजिल पर सुपरिन्टेंडेंट और पेंशन स्कीम कार्यालय को चपेट में ले लिया। यह स्वाह हो गया।
संजय प्लेस स्थित एलआइसी इमारत की सातवीं मंजिल की खिड़कियों से बुधवार रात रात 7.45 बजे लोगों ने तेज लपटें निकलती देखीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग काबू करने का प्रयास करतीं, तब तक पूरी मंजिल विकराल लपटों में घिर चुकी थी। एमजी रोड और संजय प्लेस में लोगों की भीड लग गई। आग की लपटें बेकाबू होने से लोगों में दहशत फैल गई। दमकल की गई गाडियां पहुंच गई और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गई। सातवीं मंजिल पर आग लगने से मुश्किल हुई, बिल्डिंग के अन्य मंजिलों पर आग पर फैल जाए, इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए। बिल्डिंग की बिजली काटने के बाद दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां सातवीं मंजिल पर लगी आग को काबू करने की कोशिश कर रही थीं। इसी बीच बिजली के तारों से फैलती हुई आग पहली मंजिल पर पहुंच गई। इससे आग बुझाने को ऊपर की मंजिल पर मौजूद दमकल कर्मियों में अफरातफरी और दहशत फैल गई। प्रथम तल पर लगी आग को कुछ ही देर में काबू कर लिया।
बिल्डिंग की लाइट काटी
इमारत की लाइट काटने के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। आग की लपटें बेकाबू होने पर एयरफोर्स से भी गाडिय़ां बुला ली गईं । ढाई घंटे की कोशिश के बाद आग को काबू किया जा सका। पेंशन स्कीम कार्यालय में आठ जिलों की फाइलें हैं। बड़ी संख्या में कंप्यूटर जले हैं।
2. 30 घंटे में आग पर काबू
फायर ब्रिगेड और एयरफोर्स की 12 से अधिक गाडिय़ों को ढाई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद ही लपटों को काबू में किया जा सका। इस दौरान आग के इमारत की महत्वपूर्ण छठी मंजिल और अन्य हिस्सों में पहुंचने की आशंका से दहशत फैली रही। आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है।
Leave a comment