आगरालीक्स …..गतिमान एक्सप्रेस में फंफूद लगे हुए कुल्चे देने पर , एक महीने पहले एक्सपायर हो चुके थे कुल्चे।
सोमवार को झांसी से चलकर दिल्ली जा रही गतिमान एक्सप्रेस के सी 4 कोच में यात्रियों ने खाने का आर्डर दिया। आरोप है कि एक महिला अपने परिवार के साथ जा रही थी। उन्होंने कुल्चे का आर्डर दिया था। उन्हें गतिमान एक्सप्रेस में कुल्चे दिए गए। कुल्चे पैक्ड थे, जब उन्होंने खोला तो कुल्चे में फंफूद लगी हुई थी।
एक महीने पहले एक्सपायर हो चुके थे कुल्चे
उन्होंने कुल्चे पर निर्माण और एक्सपायर होने की तिथि को चेक किया। कुल्चे एक महीने पहले ही एक्सपायर हो चुके थे, यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों को बताया लेकिन उन्होंने अनदेखी की। इस पर यात्री भड़क गए और हंगामा किया। यात्रियों का कहना है कि इस मामले की शिकायत रेल मंत्री से की जाएगी।