Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News: Efforts to operate flights from Agra to Srinagar, Kolkata including 4 major cities…#agreanews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Efforts to operate flights from Agra to Srinagar, Kolkata including 4 major cities…#agreanews

आगरालीक्स…आगरा से श्रीनगर सहित 4 और बड़े शहरों के लिए शुरू हो सकती फ्लाइट. अभी पांच महानगरों के लिए आगरा से फ्लाइट. इन शहरों की डिमांड सबसे ज्यादा

सिविल सोसायटी ऑफ आगरा ने आगरा एयरपोर्ट के नवागत डायरेक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए अपेक्षा व्यक्त की है कि वायुसेना परिसर से सिविल एयरपोर्ट जितनी जल्दी संभव हो शिफ्ट करवायें। यह आगरा की संपर्क क्षमता (connectivity efficiency ) के लिये तो सामायिक जरूरत है ही साथ ही एयर फोर्स परिसर की सुरक्षा को दृष्टिगत और भी जरूरी है। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कहा कि जिस दिन भी सिविल एन्‍कलेव वायुसेना परिसर से शिफ्ट होकर बाहर आ जायेगा डोमेस्टिक ट्रैवलरों के लिये ही नहीं विदेशी मेहमानों के लिये भी पहली पसंद होगा। इसी के साथ यह भारी मुनाफे में संचालित होने वाला एयरपोर्ट होगा। हालांकि वर्तमान में भी इसके माध्यम से टूरिज्म ट्रेड को भरपूर कारोबारी योगदान इसके माध्यम से मिलता है। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा की ओर से इलाहाबाद, कोलकाता, अमृतसर और श्रीनगर के लिये भी यहां से फ्लाइटें शुरू करवाने की अपेक्षा की। बता दें कि अभी आगरा से लखनऊ, भोपाल, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट संचालित हैं.

सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा की ओर से निवर्तमान एयरपोर्ट मैनेजर एए अंसारी के कार्यकाल को भरपूर उपलब्धियों वाला बताते हुए कहा गया कि आगरा में एयर कार्गो की सुविधा संभव हो पाना एक विशिष्ट उपलब्धि है। अभी तो इसकी शुरुआत है किन्तु आने वाले वक्त में इसके विस्तार की भरपूर संभावनाएं विद्यमान हैं। इसी प्रकार से एयरपोर्ट का एग्रीकल्चर गुड्स के एयरलिफ्ट सुविधा वाले एयरपोर्ट की सूची में शामिल होना भी आगरा की भावी जरूरत को दृष्टिगत एक उपलब्धि है। वर्तमान में आगरा में ग्रीन हाउस एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर का प्रचलन बहुत तेजी के साथ बढा है।फलस्‍वरूप बहुत बड़ी मात्रा में इंटरकांटिनेंटल श्रेणी के एग्रीकल्चर प्रोड्यूस यहां उपलब्‍ध हैं।इनको उनके लक्षित खपत क्षेत्र में फ्रेश पहुंचाने के लिये एयरलिफ्ट कर ले जाना ही व्यावहारिक माना जाता है। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा का मानना है कि श्री अंसारी के कार्यकाल में शुरू हुई यह सेवा आने वाले समय में बहुत विस्तार पायेगी। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा ने ‘टक’ का इस्तेमाल शुरू करवाने को एक बड़ी उपलब्धि बताया।जिसके कारण आगरा का एयरपोर्ट प्रदेश का न्यूनतम प्रदूषण उत्‍सर्जन वाला एयरपोर्ट बन सका।टक का इस्तेमाल शुरू होने से पूर्व हवाई जहाज को ट्रैकर का इस्तेमाल कर के एयरस्ट्रिप से पार्किंग तक लाया या ले जाया जाता था। सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों में सर्वश्री अनिल शर्मा , राजीव सक्सेना और असलम सलीमीआदि शामिल थे।

Related Articles

बिगलीक्स

Taj O Taj in Agra: The darshan was mesmerized in Haveli Sangeet and Ghazal evening in the background of Taj…#agranews

आगरालीक्स…ताज के पार्श्व में गूंजा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…ग्यारह सीढ़ी पार्क...

बिगलीक्स

Agra News: Tragic, three girl students of Agra died in an accident in Hathras…#agranews

आगरालीक्स…दर्दनाक, आगरा की तीन छात्राओं की एक्सीडेंट में मौत. भाई के साथ...

टॉप न्यूज़

Agra News: A young man attempted suicide in love with a woman…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक देने...

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

error: Content is protected !!