Wednesday , 5 February 2025
Home आगरा Agra News: 8 CHCs of Agra got Kayakalp Award…#agranews
आगरा

Agra News: 8 CHCs of Agra got Kayakalp Award…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की आठ सीएचसी को मिला कायाकल्प अवार्ड. सबसे अधिक अंक मिले इस सीएचसी को

वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद की आठ सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर ने सर्वाधिक अंकों को प्राप्त करते हुए प्रदेश में 27वां व मंडल में दूसरा स्थान पाया है। सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कायाकल्प अवार्ड में आठ सीएचसी का नाम आने पर खुशी जताते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को शाबाशी दी है। जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं का आंकलन करने के लिए हर वर्ष कायाकल्प अवार्ड के लिए सर्वे कराया जाता है। जनपद आगरा में वर्ष 2022-23 में हुए कायाकल्प अवार्ड के सर्वे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। सीएचसी ने 87.83 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं, इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैयां को 79.29, सीएचसी फतेहपुर सीकरी को 77.29, अछनेरा को 75.14, एत्मादपुर को 73, बिचपुरी को 72.29, खंदोली को 71.71 व शमशाबाद को 70 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

सीएमओ ने कहा कि क्वालिटी एश्योरेंस शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। कोशिश है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर कर गुणवत्तायुक्त सुविधाएं दी जाए। विभाग के डॉक्टर व कर्मचा‌रियों के सहयोग से यह सफलता मिली है। अगली बार अधिक मेहनत कर अन्य सीएचसी को अवार्ड दिलाने का प्रयास किया जाएगा। नोडल ‌अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मन ने अवार्ड प्राप्त करने के लिए सीएचसी के एमओआईसी को बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी व जिला क्वालिटी सलाहकार डॉ. राम विपुल ने बताया कि आठ मानकों पर आधारित चेक लिस्ट द्वारा कायाकल्प का असेसमेंट प्रदेश स्तर से नामित टीम द्वारा किया जाता है। असेसमेंट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर ही स्वास्थ्य इकाई को कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम कुलदीप भारद्वाज ने कहा कि प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कर प्रदेश में नंबर एक पर सीएचसी पहुंचें।

मंडल की इन सीएचसी को भी मिला पुरस्कार

फिरोजाबाद
1- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला – (88.14)
2- अरांव (77.86)
3- सिरसागंज (76.00)
4- एका (73.14)
5- खैरगढ़ (70.57)
6- जसराना (70.29)

मथुरा
1- चौमुहां (81.71)
2- बरसाना (77.29)
3- गोवर्धन (71.00)

Related Articles

आगरा

Agra News: Children took oath for cancer awareness at St. Clair’s Senior Secondary School

आगरालीक्स…आगरा में स्कूली बच्चों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ. सेंट क्लेयर्स...

आगरा

Agra Weather: Drizzle and clouds changed the weather in Agra. felt cold even in the afternoon…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी और बादलों ने बदला मौसम. दोपहर में भी ठंड...

आगरा

Agra News: 650 students together took oath for cancer awareness in Agra Public School…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर को लेकर किया गया जागरूक. आगरा पब्लिक स्कूल में...

आगरा

Obituaries of Agra on 4th February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 4 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...