Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Nursing Day was celebrated at Ujala Cygnus Rainbow Hospital. Staff expressed their pain through short drama, song, poem…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Nursing Day was celebrated at Ujala Cygnus Rainbow Hospital. Staff expressed their pain through short drama, song, poem…#agranews

आगरालीक्स…फरिश्ता न कहो पर आत्मसम्मान से तो न खेलो…उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में मनाया गया नर्सिंग डे. स्टाॅफ ने लघु नाटक, गीत, कविता से बयां की अपनी पीड़ा

किसी को डराना, धमकाना ऐसा व्यवहार है जो जानबूझ कर किया जाता है। अस्पतालों में यह व्यवहार नर्सों के साथ आम है। वे मरीज को स्वस्थ करने के लिए जी-जान से मेहतन करती हैं। बावजूद इसके कई बार नाराजगी सहनी पड़ती है। यह पीड़ा नर्सिंग स्टाफ की है। उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल में इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया गया। इस विशेष अवसर पर चेयरमैन उजाला सिग्नस हेल्थकेयर प्रोबल घोषाल ने अपने संदेश में समस्त नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर यह दिन स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सों के योगदान को सम्मानित करने और उनसे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए है। नर्सिंग सेवाओं के बिना चिकित्सा क्षेत्र की कल्पना कर पाना भी मुश्किल है।

वहीं डायरेक्टर उजाला सिग्नस हेल्थकेयर डॉ सुचिन बजाज ने नर्सिंग स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र के नर्सिंग कर्मियों को समर्पित है। चिकित्सा में नर्सिंग का बेहद महत्वपूर्ण योगदान और स्थान है। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. आरसी मिश्रा ने नर्सेज के योगदान की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में 157 नए नर्सिंग काॅलेज खोलने की घोषणा की थी। यह फैसला निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा। अस्पताल के निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत सभी लोगों जैसे डाॅक्टरों, नर्सों व अन्य कर्मचारियों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान होनी चाहिए। वहीं अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को यह विश्वास और धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा कोई नहीं है जो मरीज को ठीक होता न देखना चाहे।

रीजनल बिजनेस हैड उजाला सिग्नस हैल्थकेयर दिव्य प्रशांत बजाज ने कहा कि एक अच्छी नर्स केवल मरीज का उपचार ही नहीं करती बल्कि वह उसे स्वस्थ होने का भरोसा दिलाकर मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत करने का कार्य भी करती है। डाॅ. केशव मल्होत्रा ने कहा कि वे नर्स ही हैं जो दिन-रात मरीजों की सेवा करती हैं। इसलिए उनके प्रति व्यवहार बहुत सकारात्मक होना चाहिए। मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डाॅ. राजीव लोचन शर्मा ने नर्सिंग की परंपरा शुरू करने वालीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट हरवेंद्र सिंह और दिलीप शर्मा की देखरेख में नर्सिंग स्टाफ अनुपम, राजकुमारी, प्रिया, प्रियंका, नेहा, विमल, हरिपाल, शिवानी, राजकुमारी ने लघु नाटिका, गीत, कविता आदि के माध्यम से यह अपील की कि नर्सेज के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Locks of jewelery shop broken in Agra, Thieves took away shutters with rods and gold and silver jewelery worth lakhs…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ज्वैलरी शॉप के ताले चटके. रॉड लगाकर उठाया शटर और...

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League starts today, its season-12 T-shirt launched at Sports Buzz Academy

आगरालीक्स… आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग आज से, स्पोर्ट्स बज अकादमी में इसके...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : What kind of science is experimental physics? A big discussion was held on this at Hindustan College of Science and Technology, Agra

आगरालीक्स…प्रायोगिक भौतिकी किस प्रकार का विज्ञान है ? हिन्दुस्तान कॉलेज में एक...