Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: The in-laws were shocked to see the bride’s actions on the very next day of marriage, the matter reached the police…#mathuranews
आगरालीक्स…सुहागरात के अगले दिन जागते ही दूल्हन देने लगी सभी ससुरालियों को गालियां. हक्के—बक्के रह गए सुसराली. शॉक्ड रह गए जब जानी हकीकत…टूट गया रिश्ता…
आगरा मंडल के मथुरा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागरात के अगले दिन नई नवेली दुल्हन ने जागते ही सभी ससुरालियों को गालियां देना शुरू कर दी. नई नवेली दुल्हन के इस बर्ताब को देख ससुराली हक्के—बक्के रह गए. मामला पुलिस तक पहुंच गया लेकिन यहां जो हकीकत सामने आई वो काफी चौंकाने वाली निकली. हकीकत जानकर ससुरालियों के पैरों तले जमीन खिसक गई और बाद में मामला शादी तोड़ने के राजीनामे के साथ ही खत्म हुआ.
मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गौरा नगर का है. यहां रहने वाले आनंद अग्रवाल की शादी हरियाणा की होडल निवासी रेखा के साथ 10 मई को हुई थी. कल 11 मई को नई नवेली दुल्हन विदा होकर ससुराल आई तो घर में खुशियों का माहौल् छा गया. ससुराल में हर किसी ने नई दुल्हन का जोरदार स्वागत किया. कल सुहागरात की रस्म भी हुई लेकिन असली मामला आज सुबह हुआ. सुबह घर के सभी लोग नई दुल्हन के जगने का इंतजार कर रहे थे और हंसी खुशी का माहौल् था. लेकिन जब दुल्हन जगी तो उसने जागते ही सभी ससुरालियों को गालियां देना शुरू कर दिया.

नई नवेली दुल्हन के मुंह से गालियां सुनकर सभी ससुराली हक्के बक्के रह गए. उन्होंने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. इस पर मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस भी यहां आ गई. सूचना पर दुल्हन के मायके वाले भी आ गए. पुलिस ने भी मामला जानने के लिए सभी को थाने ले आई. यहां दुल्हन के भाई ने जो हकीकत बताई उससे ससुरालियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़की के भाई ने बताया और स्वीकार किया कि उसकी बहन मानसिक रूप से बीमार रहती है और इस तरह की हरकतें करती रहती हे. इस पर दूल्हे ने कहा कि उसकी पत्नी पागल है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उसके साथ झूठ बोलकर रिश्ता किया गया है. लड़का पक्ष ने धोखाधड़ी करने पर कार्रवाई की मांग की लेकिन बात दोनों पक्षों के बीच शादी तोड़ने के राजीनामा के साथ खत्म हुई.