आगरालीक्स…दुखद घटना…11 मई को शादी, 12 को विदा और 13 मई को विधवा हो गई नई नवेली दुल्हन. दूल्हे की मौत से पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदली.
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. 11 मई को शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन 48 घंटे बाद ही दूल्हे की मौत से पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गईं. शादी के बाद की पहली रात के अगले दिन दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई. दुल्हन के हाथ की मेंहदी का रंग हल्का भी नहीं हुआ था कि वो विधवा हो गई. घर में चीख पुकार मच गई. खकर पाकर दुल्हन के मायके वाले भी पहुंच गए.
यहां की है घटना
घटना करहन के नगला कंस गांव की है. यहां रहने वाले 21 साल के सोनू पुत्र जनवेद की शादी किशनी थाना क्षेत्र के नगला सदा सौज गांव की रहने वाली आरती के साथ हुई. 11 मई को तय मुहूर्त पर एक मैरिज होम में दोनेां की शादी धूमधाम से हुई. 12 मई को सोनू अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लौटा. नई दुल्हन का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. घर में सभी रिश्तेदार भी मौजूद थे और पूरे दिन कार्यक्रम चलते रहे. शनिवार शाम को सोनू इंवर्टर का तार लगा रहा था कि तभी उसे जोरदार तरीके से करंट लग गया जिससे झटका खकर सोनू वहीं बेसुध होकर गिर गया.
सोनू को करंट लगते और बेसुध होते देख अचानक परिजन तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए. लेकिन यहां उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. सोनू की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. शादी वाले घर में पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गईं. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया जहां आज गमगीन माहौल् में उसका अंतिम संस्कार किया गया.