नईदिल्लीलीक्स…कांग्रेस हाईकमान ने कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम के नामों का किया ऐलान। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे। डीएके शिव कुमार उपमुख्यमंत्री होंगे।

शिवकुमार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे
कांग्रेस हाईकमान ने डीके शिवकुमार को आगामी लोकसभा चुनाव तक कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अपना दायित्व निभाते रहेंगे।
केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी
पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर के पांच दिनों से जारी गतिरोध को ख़त्म किया।
दोनों गुटों में पांच दिन से चल रही थी रस्साकशी
दोनों गुटों के समर्थक अपने-अपने नेता को सीएम बनाने के लिए प्रयासरत थे लेकिन बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया के पक्ष में ज्यादा विधायकों के होने पर यह निर्णय लिया। वह कर्नाटक के पहले भी सीएम रह चुके हैं।