आगरालीक्स …आगरा की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के जिम में लगी भीषण आग, आग की लपटें हुई बेकाबू।

आगरा के सदर स्थित नंद टॉकीज चौराहे पर नंद प्लाजा है। नंद प्लाजा में कई शोरूम और दुकानें हैं, इसी प्लाजा में जिम है। सोमवार को जिम में आग लग गई। आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई।
आग की लपटों पर घिरी जिम
देखते ही देखते पूरी जिम आग की लपटों से घिर गई। जिम में आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए, दमकल की पांच गाड़ी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
जिम से आग रेस्टोरेंट तक पहुंची
नंद प्लाजा में पहली मंजिल पर पिज्जा स्टोर, दूसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट और तीसरी मंजिल पर जिम है। सुबह लोग जिम पहुंचे, जिम की लाइट जलाई गई। इसी दौरान आग लग गई, आग की लपटें तेज होती गईं। जिम से आग रेस्टोरेंट तक पहुंचने लगी। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए।