आगरालीक्स ….आगरा में हाईटेक नकल कराने के लिए होटल में ठहरे स्पोटर्स एकेडमी के कोच और परीक्षार्थी अरेस्ट। शर्ट के कॉलर में ब्लूटूथ लगाकर कराते थे नकल

आगरा के सीओडी, मधु नगर रोड में रविवार को ट्रेडमैन और फायरमैन की लिखित परीक्षा थी। परीक्षा में 1700 परीक्षार्थी शामिल होने थे। परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों की जांच की जा रही थी। अभ्यर्थी नवीन निवासी हरियाणा के शर्ट के कॉलर में जांच के दौरान कुछ रखे होने की आशंका हुई। परीक्षा पर नजर रख रही मिलिट्री इंटेलीजेंस और स्थानीय पुलिस की टीम आ गई। शर्ट का कॉलर चेक किया गया तो उसमें ब्लूटूथ डिवाइस रखा हुआ था।
कोच को होटल से अरेस्ट किया
पुलिस ने नवीन से पूछताछ की, उसने बताया कि नकल कराने के लिए उसके साथ स्पोटर्स एकेडमी के कोच जोगेंद्र आए हैं वे एक होटल में ठहरे हुए हैं। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया, पुलिस पूछताछ कर रही है।