नईदिल्लीलीक्स…नये संसद भवन में राजदंड स्थापित किया जाएगा। नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का 19 विपक्षी दलों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
भारत की सदियों पुरानी परंपरा है राजदंड
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नये संसद भवन में सेंगोल (राजदंड) स्थापित किया जाएगा। यह सदियो पुरानी परंपरा है, जिसे तमिलनाडु में सेंगोल कहा जाता है, यह सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है।
19 विपक्षी दलों ने की उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा
दूसरी और नये संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होना है, जिसे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से कराने की मांग को लेकर विपक्ष अड़ गया है, जबकि भाजपा नये संसद भवन का उद्घाटन पीएम से कराने के निर्णय पर अड़ा है। इसका कांग्रेस समेत 19 दलों ने विरोध किया है और इसका बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।