आगरालीक्स…रात को मौसम था खराब. एटीएम की छत के नीचे खड़े थे लोग कि तभी एटीएम की छत का लैंटर भरभराकर गिरा. बड़ा हादसा टला
शुक्र है कि शुक्रवार रात को आगरा में बड़ा हादसा टल गया. एमएमगेट अंतर्गत व्यास मार्केट में एटीएम की छत का लैंटर शुक्रवार रात को भरभराकर गिर गया. कुछ लोग इसके नीचे खड़े थे लेकिन वो बाल—बाल बच गए. तीन लोग चुटैल हुए हैं जिन्हें एसएन उपचार के लिए भेज दिया गया.
बीती रात मौसम खराब था और लोग बचने के लिए छज्जों के नीचे खड़े होकर मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे थे. थाना एमएम गेट अंतर्गत व्यास मार्केट में स्थित केनरा बैंक के एटीएम के छज्जे के नीचे भी कुछ लोग खड़े थे. बताया जाता है कि रात करीब नौ बजे अचानक लैंटर भरभराकर नीचे गिर गया. गनीमत रही कि लोग बाल—बाल बच गए नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. हादसे में वैसे तीन लोगों के हल्की चोट भी आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एसएन में प्राथमिक उपचार दिलाया जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
पुलिस का कहना है कि मार्केट में दुकानदारों से जर्जर छत की मरम्मत के लिए कहा गया है. एटीएम के बाहर की छत की काफी हिस्से की परत गिर गई है.