आगरालीक्स…28 मई को नई संसद भवन के साथ लांच होगा 75 रुपये का सिक्का. जानिए सिक्के में क्या होगा खास, किसकी होगी तस्वीर, कितना होगा वजन और कौन कौन सी धातु होंगी…
देशवासियों को एक नई करेंसी मिलने वाली है. 28 मई को नई संसद की लांचिंग के साथ 75 रुपये का सिक्का भी लांच किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार 75 रुपये का यह सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के महत्व को भी दर्शाएगा.
जानिए क्या होगा खास
सिक्के के एक ओर अशोक स्तंभ का सिंह होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. वहीं देवनागरी लिपि में भारत और दाएं तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. इस सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और अंकों में 75 लिखा होगा. वहीं दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी. इसके ऊपर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ लिखा हेागा और नीचे की तरफ अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्पलेक्स लिखा होगा. सिक्का व्यास 44 मिलीमीटर गोलाकार आकार में होगा. इसके निारों पर 200 सेरेशन होंगे. 35 ग्राम वचन का यह सिक्का 4 धातुओं से बना होगा. इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जस्ता होगा.