आगरालीक्स…शहर की नई सरकार कल लेगी शपथ. सूरसदन में नवनिर्वाचित मेयर, पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ. जानें टाइमिंग और कौन होगा मुख्य अतिथि
आगरा में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को कल सूरसदन में शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. कार्यक्रम में मंत्री एके शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 12 बजे सूरसदन में नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर, पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी.
बता दें कि आगरा नगर निगम चुनाव में इस बार भी भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर एक लाख से अधिक वोटों से जीतकर मेयर चुनी गई हैं. वहीं 100 वार्डों पर हुए चुनाव में भाजपा की ओर से 58 प्रत्याशियों ने विजय हासिल की तो वहीं बहुजन समाज पार्टी के 27 पार्षद प्रत्याशी जीते. 11 पर निर्दलीय, सपा के तीन और कांग्रेस का केवल एक प्रत्याशी ही चुनाव जीता है.