आगरालीक्स ….आगरा में कल सिविल सर्विस (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023, दो पाली में परीक्षा, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त। एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेश।
डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि सिविल सर्विस (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 40 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक प्रथम पाली में एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक द्वितीय पाली में सिविल सर्विस (प्रारम्भिक) परीक्षा आयोजित होगी। सिविल सर्विस (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 हेतु 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट (05 आरक्षित), लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर 40 (08 आरक्षित), सहायक सुपरवाईजर-1, कुल 40 (15 आरक्षित) एवं सहायक सुपरवाईजर-2 के कुल 40 (15 आरक्षित) तैनात किये गये हैं। जिलाधिकारी महोदय ने सिविल सर्विस (प्रारम्भिक) परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट आनन्द कुमार सिंह, डीआईओएस मनोज कुमार, परीक्षा केन्द्रों के सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाईजर-1, 2 एवं परीक्षा से सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।