आगरालीक्स…आगरा कोर्ट की सुरक्षा बढ़ी. चप्पे—चप्पे पर की जा रही निगरानी. हर आने जाने वाले के बैग को किया जा रहा चेक…
लखनऊ कोर्ट में कल हुए शूटआउट के बाद आगरा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. दीवानी न्यायालय में हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है और चप्पे चप्पे पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है. बाइक और कार को भी चेकिंग के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है. इसके अलावा हर व्यक्ति के बैग को स्कैन करके परखा जा रहा है कि कहीं उसमें कुछ आपत्तिजनक चीज तो नहीं है.
बता दें कि बुधवार को लखनऊ में पेशी पर आए कुख्यात गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की कोर्ट परिसर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारा वकील की ड्रेस में आया था अैर उसने वहां मौका मिलते ही संजीव की हत्या कर दी. ऐसे में प्रदेश की हर कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. आगरा में आज दीवानी कोर्ट में सुबह से ही कड़ी चेकिंग शुरू कर दी गई.