आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम मंदिर, संजय प्लेस, कॉसमॉस मॉल, दीवानी के बाहर से गाड़ियां चोरी करने वाले चार चोर पुलिस ने पकड़े. 15 लाख के वाहनों के पार्ट्स मिले
आगरा में पुलिस ने चार ऐसे चोर पकड़े हैं जिनके पास से पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये तक के वाहन पार्ट्स बरामद किए हैं. थाना बाह पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनको विक्रमपुर तिराहके पास से पकड़ा. ये चारों यहां वाहनों के पार्ट्स की खरीदफरोख्त कर रहे थे. लेकिन पुलिस को देखकर ये सभी भागने लगे. पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया.

पकड़े गए चोरों के नाम
सूरज उर्फ मंगी
हरभजन
गगन
खुशहाल
इनका एक साथी मिस्त्री उपेंद्र फरार है.
बताया जाता हैकि ये सभी आगरा में अलग-अलग जगहों से वाहनों की चोरी करते थे. पिछले डेढ़ साल में इन्होंने जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर, दीवानी कचहरी, संजय पैलेस में बीयर बार और टीडीआई मॉल से करीब 25 बाइकें चुरा चुके हैं. चोरी किए गए इन वाहनों के ये लोग पार्ट्स निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की बाइक और एक लोडिंग टेंपो भी बरामद किया है. इनके पास से जो माल बरामद किए हैं उनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है.