Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News: The grand finale of Agra Youth Festival will be held on July 2-3 at Selfie Point, a special event with fashion show and cultural program…#agranews
आगराफैशनबिगलीक्स

Agra News: The grand finale of Agra Youth Festival will be held on July 2-3 at Selfie Point, a special event with fashion show and cultural program…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के सेल्फी प्वाइंट पर यूथ फेस्टिवल का फिनाले होगा जोरदार. फैशन शो में रैम्प वॉक करेंगी मॉडल्स. डिजाइनर सब्यासाची सत्पथी के साथ ये हस्तियां आएंगी.

45 दिवसीय यूथ फेस्टीवल एवं टैलेंट हंट का फिनाले 2-3 जुलाई को
फैशन शो के जलवे के साथ भारत की लुप्त होती बुनकर कला से भी परिचय होगा। युवा पीढ़ी केरल, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी क्षेत्रों के हैंडमेट परिधानों की विशेषता के साथ भारतीय कला और संस्कृति को जान पाएगी। 19 मई से प्रारम्भ हुए आगरा विकास प्राधिकरण व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम द्वारा 45 दिवसीय यूथ फेस्टीवल एवं टैलेंट हंट का फिनाले 2-3 जुलाई को शाम 7 बजे से आई लव माई आगरा सेल्फी प्वाइंट पर किया जा रहा है। जिसमें देश के जाने मानें फैशन डिजायनर फैशन शो व परिधानों की प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय परिधानों की लुप्त होती विधा को फिर से जीवन्त रखने के प्रयास करने की पहल करते नजर आएंगे। जिसमे भारतीय आर्टिसन्स को समर्थन देने के लिए देश भर से 200 फैशन डिज़ाइनर हस्तनिर्मित कपड़ों से बने परिधानों का प्रदर्शन करेंगे।

यह जानकारी सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने देते हुए कहा कि 1-2 जुलाई को आगरा यूथ फैस्टीवल का फिनाले आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 1 जुलाई को फैशन शो, भारत की लुप्त होती विधा और हाथ से बने परिधानों की प्रदर्शनी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न आयु वर्गों व कैटेगरी में डेढ़ माह तक चली प्रतियोगिताओं के 10 विजेताओं का चयन कर लिया गया है। जिन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार 2 जुलाई को विधायक मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा प्रदान किया जाएगा। मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा की ताजपोशी भी विभिन्न सेलिब्रिटी एवं मिस यूनिवर्स नेहल चुडासमा करेंगी| 1-2 जुलाई को ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड समेत देश की मशहूर हस्तियां चुनी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आगरा पहुंचेगी।

जिसमे मुख्य रूप से बॉलीवुड की बहुचर्चित फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका, अतरंगी टीवी की वाईस प्रेसिडेंट एवं बालाजी टेलीफिल्म्स की पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बासु, आजतक ग्रुप के एडिटर अमित त्यागी, पिक्चर एंड क्राफ्ट की सीईओ पारुल चावला, बिगबॉस फेम फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची सत्पथी, बॉलीवुड एवं भारतीय एक्ट्रेसस शांति प्रिया, एवं मिस दीवा यूनिवर्स नेहल चूडास्मा उपस्थित रहेंगे इनके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो एवं जानी मानी मॉडल ऋतू सुहास, ईएफएस आरुषि गौढ़ एवं अन्य भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूरन डावर, पूरन कुमार, शिल्पी, पुष्पेन्द्र, सृष्टी, निशा, हरप्रीत, एजुकेटिव इंजीनियर पूरन कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर मीनाक्षी सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

error: Content is protected !!