Saturday , 15 March 2025
Home आगरा Agra Video News : Agraites working on Circular Economy #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra Video News : Agraites working on Circular Economy #agra

आगरालीक्स… आगरा में सर्कुलर इकोनाॅमी पर काम हो रहा है, पहल अभी छोटी है पर शुरूआत तो हुई, एचआईएमसीएस के छात्रों की सोच ‘जिनके पास ज्यादा है उनका बर्बाद न हो और जिनके पास नहीं है वो वंचित न रहें’, आप दिल से देना जानते हैं तो काॅल करें 9627182913

आगरा में शारदा ग्रुप के हिन्दुस्तान काॅलेज आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज (एचआईएमसीएस) के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र सर्कुलर इकोनाॅमी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। उनकी पहल भले ही छोटी है पर सोच को सब सलाम कर रहे हैं- जिनके पास ज्यादा है उनका बर्बाद न हो और जिनके पास नहीं है वो वंचित न रहें।
सोल्जर्स आफ सोसायटी (एसओएस) के साथ मिलकर एचआईएमसीएस के छात्रों ने एसओएस बाजार की शुरूआत की है। छात्रा आर्या शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अगर आपके घर में किसी वस्तु की अधिकता है तो आप उसे टीम एसओएस से संपर्क कर उसे दान कर सकते हैं। इसमें कपडे़ या अन्य वस्तुएं हो सकती हैं। छात्रा ऋचा तिवारी और योगिता उपाध्याय ने बताया कि दान में एकत्रित हुई इन वस्तुओं का माह में एक दिन बाजार लगाया जाएगा। छात्रा शिवानी पुरोहित ने बताया कि खरीददारों को यह वस्तुएं महज 10 रूपये में उपलब्ध कराई जाएंगी। यह 10 रूपये का शुल्क इसलिए लिया जाएगा ताकि लाभार्थी का सेल्फ रिस्पेक्ट बना रहे। छात्रा मुस्कान वर्मा ने बताया कि बाजार से एकत्रित 10 रूपये के शुल्क को गरीबों के लिए बने एसओएस भोजनालय में राशन हेतु, तंबाकू छोड़ने में मदद करने वाले विकल्प, ई रिक्शा के संचालन और दूसरे प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल किया जाएगा।


एचआईएमसीएस के निदेशक डाॅ. नवीन गुप्ता ने इस व्यवस्था को ईसीजी में परिभाषित करते हुए कहा कि यहां ईसीजी का मतलब ईको कार्डियोग्राम से नहीं है बल्कि यहां इसका मतलब है इंपेथी, कंपेशन और ग्रेटिट्यूड से। यह सभी चीजें हम सबके अंदर विद्यमान होनी चाहिए ताकि इंसानियत बची रहे। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि सर्कुलर इकोनोमी को हम 6आर, रिड्यूस-सामग्री के उपयोग को कम करना, रीयूज- पुनः उपयोग, रीसाइकिल- पुनचक्रण, रिफर्बिशमेंट- पुननिर्माण, रिकवर- पुनरूद्वार, रिपेयरिंग- मरम्मत के रूप में समझ सकते हैं।
एचआईएमसीएस के ही डाॅ. शांतनु साहू ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को इस सोच के साथ शुरू किया गया है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स को लेकर हम बातें तो करते हैं लेकिन इससे उभरने में हमारा व्यक्तिगत क्या योगदान है। यह बाजार नौ जुलाई 2023 से विधिवत रूपे से शुरू कर दिया गया है, जो हर माह बाग फरजाना में लगेगा।
तो अगर आप भी दिलवाले हैं और दिल से किसी को कुछ देना जानते हैं तो महीने में एक बार लगने वाले एसओएस बाजार के लिए अपने घर की गैर जरूरी चीजें मोबाइल नंबर 9627182913 पर संपर्क कर टीम एसओएस को भेज सकते हैं।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : ADA engineers work area changed #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एडीए में प्रदर्शन पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं...

बिगलीक्स

Agra News Video : FIR lodged against 6 after Fortuner hit 7 person#Agra

आगरालीक्स..Agra News : वीडियो.. आगरा में होलिका दहन से पहले बेकाबू फॉर्च्यूनर...

बिगलीक्स

Agra News : Three options for four year UG course in DBRAU, Agra#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में तीन तरह से स्नातक,...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy Sky & Rain forecast today in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में दिन का तापमान 35 डिग्री तक...

error: Content is protected !!