आगरालीक्स …आगरा के क्रिकेटर राहुल चाहर को आईपीएल के आॅक्शन में पुणे टीम ने खरीदा है, वे आईपीएल में खेलेंगे, उन्हें बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा गया है। आईपीएल 2017 के लिए क्रिकेटरों का आॅक्शन चल रहा है। इसमें सोमवार को राहुल चाहर को पुणे टीम ने खरीद लिया। इससे पहले राहुल चाहर का अंडर 19 भातीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ था, राहुल चाहर अब श्रीलंका में दिसंबर से होने जा रहे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। इस टीम के कोच राहुल द्रविड हैं।
आगरा के क्रिकेटर राहुल चाहर ने वर्ष 2016 की शुरूआत से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। सबसे पहले अंडर-19 बीनू मांकड़ जोनल और चैलेंजर ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। 10 मैचों में 13 की औसत से सर्वाधिक 29 विकेट लेकर वह पहले स्थान पर रहे। मंगलवार को राहुल चाहर का चयन राजस्थान की रणजी टीम में हुआ था।
राहुल चाहर का प्रदर्शन
-वर्ष 2013 में अंडर-16 बोर्ड ट्रॉफी में पदार्पण। चार मैचों में 19 विकेट लेकर जोनल क्रिकेट में चयन।
-वर्ष 2014 में अंडर-16 बोर्ड ट्रॉफी के चार मैचों में 16 विकेट लिए। जोनल क्रिकेट में चार मैचों में 17 विकेट लिए। इंडिया कैंप के लिए चुने गए।
-वर्ष 2015 में अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के चार मैचों में 17 विकेट लिए। जोनल क्रिकेट में सराहनीय प्रदर्शन किया।
Leave a comment