आगरालीक्स…आगरा में विवि के शोध के पंजीकरण फॉर्म की वितरण प्रक्रिया शुरू की गई है.
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के शोध विभाग द्वारा सत्र 2022 से प्रारंभ पी एच डी प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत पंजीकरण फॉर्म वितरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. विश्वविद्यालय के शोध विभाग द्वारा 34 विषयों के पी एच डी कोर्स वर्क उत्तीर्ण शोधार्थियों को पंजीकरण फॉर्म वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जिसका शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशूरानी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, अधिष्ठाता शोध प्रो. विनीता सिंह, सहायक अधिष्ठाता प्रो. बी पी सिंह, अधीक्षक शोध अजय कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे तथा डॉ नीलम शर्मा, राजीव जैन, राकेश राघव, अभिषेक माथुर, दिनेश शर्मा, कुलदीप तौमर, सुनील कुमार, तथा राकेश कुमार उपस्थित रहे।