आगरालीक्स…400 रुपये की बिजली में 230 से 250 किलोमीटर रन का एवरेज दे रही हैं इलेक्ट्रिक कारें. एक साल में बढ़ा इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज. जानिए आगरा में इनके चार्जिंग स्टेशन
एक समय था जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच काफी अंतर होता था लेकिन अब इन दोनेां के दाम लगभग बराबर हो गए हैं. ऐसे में अब लोगों का क्रेज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ा है. आगरा में पिछले एक साल में रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री हुई है तो वहीं अब धीरे—धीरे इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज भी बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक कारों को चलाने का खर्च भी कामी कम होता है और इनका मेंटेनेंस कास्ट भी कम होता है जिससे ग्राहकों के मन में इसे एक सस्ते विकल्प के तौरी पर समझने की छवि बन जाती है.
अशोका आटो सेल्स की जनरल मैनेजर शालिनी चौधरी
आगरा में अशोका आटो सेल्स की जनरल मैनेजर शालिनी चौधरी के अनुसार लोगों का क्रेज ई—व्हीकल्स की ओर बढ़ रहा है. लोग अब ई—व्हीकल्स को तवज्जो दे रहे हैं. इसका कारण है पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ना. लोगों के लिए ई—व्हीकल्स काफी किफायती साबित हो रहे हैं.
आगरा में चार जगह है चार्जिंग स्टेशन
सिकंदरा
भगवान टाकीज
होटल ताज फतेहाबाद रोड
कॉसमॉस मॉल संजय प्लेस
जानिए कितनी यूनिट में होती है फुल चार्ज
आगरा में एक कार को फुल चार्ज होने पर 60 से 90 मिनट का समय लगता है. इसमें बिजली की 30 यूनिट की खपत हो जाती है. चार्जिंग स्टेशन पर एक यूनिट का खर्चा 13 रुपये आता है. ऐसे में अगर देखा जाए तो 390 रुपये में एक इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज हो जाएगी जो कि एक बार में 200 से 250 किलोमीटर तक रन हो जाती है.