नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी ने आज अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को वर्चुअली लॉंच किया। देश के 1309 रेलवे स्टेशन री-डवलप होंगे। यूपी 55 रेलवे स्टेशन भी बनेंगे वर्ल्ड क्लास…
देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का चयन
केंद्र सरकार ने भारत के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ बनाई है। योजना के लिए देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनमें से 508 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य का उद्घाटन किया। 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से इन सभी 508 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा।
कासगंज रेलवे स्टेशन पर खर्च होंगे 33 करोड़ रुपये
यूपी के 55 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसमें प्रमुख रूप से वाराणसी पर 60 करोड़, बनारस पर 53 करोड़, ऐशबाग पर 24 करोड़, सीतापुर पर 33 करोड़, फर्रुखाबाद पर 21 करोड़, लालकुंआ पर 24 करोड़ और कासगंज पर 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
स्टेशनों पर यह सुविधाएं होंगी
स्टेशनों पर आवागमन के लिए अलग-अलग द्वार, 12 फुट चौड़ा फुटओवरब्रिज, एक सामन साइन बोर्ड, एयरपोर्ट जैसा एसी वेटिंग हॉल व शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन के बाहर वाहन वार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। रेलवे स्टेशन परिसर में हरियाली व सोलर सिस्टम आदि का भी प्रबंध किया जाएगा।