Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Agra News: Achhnera district panchayat member Bhola Chowdhary arrested for smuggling ganja…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Achhnera district panchayat member Bhola Chowdhary arrested for smuggling ganja…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में विधायक की पुत्रवधु को हराने वाला जिला पंचायत सदस्य गांजा तस्करी में अरेस्ट. एंबुलेंस में छुपाकर दो कुंतल गांजा ओडिशा से ला रहा था आगरा.

आगरा का एक नेता सहित तीन लोग गांजा तस्करी में अरेस्ट किए गए हैं. ललितपुर पुलिस ने अछनेरा जिला पंचायत के सदस्य भोला चौधरी सहित तीन लोगों को अरेस्ट किया है. ये लोग एंबुलेंस में छुपाकर दो कुंतल से अधिक गांजा लेकर ओडिशा से आगरा आ रहे थे. ये लोग आगरा सहित आसपास के जिलों में इस गांजे को फुटकर में बेचने के लिए यहां ला रहे थे. एसपी ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि रविवार को एसटीएफ और पुलिस की टीम बीघाखेत टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक एंबुलेंस और उसके पीछे एक कार आती हुई दिखाई दी. वाहनों की चेकिंग की गई तो एंबुलेंस के भतीर एक लोहे का बॉक्स मिला. बॉक्स को खोला गया तो उसमें देा कुंतल 3 किलो 400 ग्राम गांजा मिला है.

अछनेरा जिला पंचायत सदस्य भोला चौधरी

एंबुलेंस के पीछे कार में अछनेरा जिला पंचायत सदस्य भोला चौधरी और उसी के गांव का रहने वाला ओमवीर सहित एंबुलेंस चालक योगेश निवासी इगलास अलीगढ़ को अरेस्ट किया गया है. पूछताछ में जिला पंचायत सदस्य भोला चौधरी ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा खरीदकर लाया है जिसे वह आगरा सहित अन्य जिलों में तस्करी के लिए भेता है. पुलिस के अनुसार भोला चौधरी काफी लंबे समय से गांजा तस्करी में लगा हुआ है. उसेन यह गांजा ढाई लाख में खरीदा था. पूछताछ में जिला पंचायत सदस्य ने कई और लोगों के नाम भी बताए हैं जिसमें आगरा के एक नेता का नाम पुलिस पड़ताल में सामने आया है. तस्करी में वह भी शामिल बताया जा रहा है.

अछनेरा के नागर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल उर्फ भोला चौधरी 2021 में बीएसपी से चुनाव जीता था. भोला चौधरी ने फतेहपुर सीकरी से बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल की पुत्रवधु को चुनाव में हराया था. मतगणना के दौरान पहली बार में बाबूलाल की पुत्रवधु जीत गई थी लेकिन आपत्ति पर दोबारा हुई मतगणना में भोला चौधरी को विजयी घोषित किया गया था.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : More than 3000 pregnant women suffer from anemia #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 01 लाख 50 हजार 994 गर्भवती महिलाओं...

बिगलीक्स

Agra News : PG Diploma in Family Law, GST, Consumer law in DBRAU, Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा के आंबेडकर विवि में फैमिली लॉ, जीएसटी में...

बिगलीक्स

Agra News : Holika Dahan Timing, Bhadra on Holi#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में होलिका दहन किस समय होगा और...

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for today#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : होली पर आगरा में मौसम कैसा रहेगा जानें।...

error: Content is protected !!