आगरालीक्स…आगरा में शाम होते ही मार्केट हुए गुलजार.फैमिली के साथ चाट, बर्गर, पिज्जा और गोलगप्पों का लिया स्वाद…देखें वीडियो
आगरा में आज रक्षाबंधन पर्व मनाने के बाद शाम होते ही लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ बाजार घूमने के लिए निकले. रक्षाबंधन की मिठाई के बाद शाम को लोगों ने जमकर चाट, बर्गर, पिज्जा और गोलगप्पों का स्वाद लिया.
इन मार्केटस में दिखी रौनक
आज शाम को सबसे ज्यादा संजय प्लेस, सदर, कमला नगर, कारगिल में लोगों की भीड़ दिखाई दी. बाजारों में मौजूद रेस्टोरेंट्स के अलावा स्ट्रीट फूड्स की स्टॉल्स मपर लोगों की जबर्दस्त भीड़ लगी रही. सबसे ज्यादा गोलगप्पों की स्टॉल्स पर भीड़ देखने को मिली.
सदर की चाट गली में भी छाई रौनक
सदर की चाट गली अपने आप में ही चाट के लिए फेमस है. यहां आज शाम होते ही लोगों की भीड़ पहुंचने लगी. लोगों को अपना आर्डर लेने के लिए इंतजार भी करना पड़ा.
चौपाटी पर भी भीड़
इसी साल विकसित हुई आगरा विकास प्राधिकरण की आगरा चौपाटी पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दी. बच्चों के साथ लोग एंज्वॉय करते दिखे.