Agra Video News: The truck dragged the car for three hundred meters on the highway, Husband-wife and their two children were in the car…#agranews
आगरालीक्स…शॉकिंग, हाइवे पर तीन सौ मीटर तक कार को घसीटता ले गया ट्रक. कार में थे पति—पत्नी और उनके दो बच्चे. वीडियो देख रह जाएंगे दंग
आगरा में दुस्साहस से भरी हुई और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आगरा ग्वालियर हाइवे पर एक ट्रक कार सवार पूरे परिवार को करीब 300 मीटर तक घसीटता ले गया. कार में पति—पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे बैठे हुए थे. पति—पत्नी के चोटें आई हैं. घटना से पूरा परिवार दहशत में आ गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रका चालक और परिचालक हो हिरासत में ले लिया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है जो कि काफी दंग कर देने वाला है.

ये है मामला
मामला थाना सैंया क्षेत्र के आगरा—ग्वालियर हाइवे का है. नोएडा के सेक्टर 50 निवासी अमर कुमार जैन अपनी पत्नी योगिता, बेटे अंश और बेटी अंशिका के साथ रक्षाबंधन पर अपनी बहन के घर धौलपुर जा रहे थे. सैंया क्षेत्र में सिकंदरपुर गांव के पास इनकी कार को एक ट्रक ने चपेट में ले लिया और ट्रक चालक कार को करीब 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. कार को घसीटता देख अन्य लोगों ने ट्रक चालक को रोकने के लिए कहा लेकिन वह इस पर भी नहीं रुका. सूचना पर पुलिस ने हाइवे पर बैरीकेडिंग की और ट्रक को रोक लिया.
घटना में अमर कुमार के हाथ में और उनकी पत्नी के सिर में चोट लगी है. बेटा—बेटी को सकुशल बाहर निकाला है. घटना से पूरी फैमिली डरी हुई है. पुलिस ने ट्रक के चालक आ परिचालक को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.