रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मोहन बताया कि प्रवेश के लिए किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन पत्र दो भाग में जमा करने होंगे। स्नातक, परास्नातक तथा डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रमों के लिए प्रथम चरण के आवेदन 30 अप्रैल तक स्वीकार्य होंगे। इन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र का दूसरा भाग (प्रामण पत्र आदि) 20 जून तक जमा करना होगा। पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, मॉड्यूलर तथा कम्युनिटी कॉलेज के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र के दोनों भाग 20 जून तक जमा किए जा सकते हैं। प्रवेश फॉर्म ऑन लाइन जमा किए जा सकते हैं। लिखित परीक्षाएं 23 मई से 29 मई तक संस्थान तथा संस्थान द्वारा संचालित आइसीटी केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। प्रेसवार्ता में प्रो. डीएस मिश्रा, प्रो. जेके वर्मा, प्रो. एसके चौहान ने संस्थान द्वारा शुरू किए गए नवीन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।
छात्रों के लिए बनाया पोर्टल
प्रवेश प्रक्रिया संबंधी सारी जानकारीं संस्थान की वेबसाइट पर मौजूद है। छात्रों को सर्टिफिकेट और लिखित परीक्षा में अर्जित अंकों की जानकारी देने के लिए संस्थान ने एडमीशन पोर्टल तैयार किया है। छात्र अपना रोल नंबर डालकर पोर्टल से प्रवेश की जानकारी ले सकते हैं।
Leave a comment