आगरालीक्स…छोटी—छोटी राधा और छोटे—छोटे कृष्ण. जन्माष्टमी उत्सव पर कृष्ण—राधा के इन बाल स्वरूपों ने मोहा मन. देखें फोटोज
आगरा के भावना एस्टेट स्थित बचपन प्ले स्कूल और ऐकेडमिक हाइट्स में आज जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इस्कॉन आगरा से हरे कृष्णा माताजी, अदिति गौरांगी दीदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. जन्माष्टमी आयोजन को लेकर स्कूल में अलग—अलग प्रतियोगिताएं कराई गईं.

- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता— इसमें बच्चों ने विभिन्न धर्मों एवं साहित्य में वर्णित श्रीकृष्ण के श्रंगार एवं वेशभूषा के सुंदर तरीकों को पेश किया.
- माताओं के लिए मटकी सजावट प्रतियोगिता — इसमें बच्चों की माताओं ने मटकियों को अलग—अलग बहुत प्रभावी एवं बेहतरीन ढंग से सजाया और पेश किया.
- मैया यशोदा और श्रीकृष्ण के साथ रैम्प वॉक प्रतियोगिता भी की गई.
ये बच्चे बने विजेता
फैंसी ड्रेस की ए कैटेकरी में याषवी, आरना सिंह और निष्ठा शिवहरे पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आए.
फैंसी ड्रेस की बी कैटेगरी में अनिका मिश्रा प्रथम, दक्शिन्या तिवारी सेकेंड और अवन्ती तीसरे स्थान पर रहीं.
मटकी डेकोरेशन में पल्लवी विश्वकर्मा विजेता रहीं. दूसरे स्थान पर राधा यादव व तीसरे स्थान पर प्रीति सिंह रहीं.
रैम्प वॉक प्रतियोगिता में स्वाति तिवारी प्रथम, प्रियांगी लेडे द्वितीय व तनु शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं.

स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्य मोहित गर्ग और निदेशक गुंजन गर्ग ने सभी का धन्यवाद दिया.


