आगरालीक्स…आगरा में अब आधी रात को भी कर सकेंगे शॉपिग, खा सकेंगे गोलगप्पे, पिज्जा. सदर में वीकेंड मिड नाइट फेस्ट…जानें क्या होगा खास
संयुक्त निदेशक, पर्यटन आगरा ने अवगत कराया है कि आगरा में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने, पर्यटकों के नाइट स्टे में वृद्धि, मिड नाईट मार्केट कॉन्सेप्ट को प्रोत्साहन देने तथा जनपद के खान-पान/व्यंजनों के प्रचार-प्रसार के उददेश्य से सदर बाजार में वीकेंड मिड नाइट फेस्ट शुरू किया जा रहा है. 10 सितम्बर से हर शनिवार एवं रविवार को शाम सात बजे से सदर बाजार में वीकेन्डस मिड नाईट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. शाम के समय यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
वहीं सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसियेशन द्वारा प्रत्येक शनिवार रविवार को पर्यटकों एवं जन सामान्य को आकर्षक छूट भी प्रदान की जाएगी तथा इस अवसर पर पर्यटक एवं जन सामान्य स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा पाऐंगे. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा.