Agra News: Rain made the weather pleasant in Agra. Clouds are raining drizzle after strong winds…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश ने किया मौसम सुहाना. तेज हवाएं चलने के बाद रिमझिम—रिमझिम बरस रहे हैं बादल…
आगरा में बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है. दिन में चली तेज हवाओं के साथ आसमान में घने काले बादल छाए और देखते ही देखते वो रिमझिम बरसात में बदल गए. आज दोपहर से आगरा में रिमझिम बरसात हो रही है जो कि देर शाम तक जारी रही. बारिश होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और बारिश भी होने के आसार हैं. गर्मी से राहत मिलेगी.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 08/09/23) 34.9
Departure from Normal(oC) 2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 08/09/23) 25.8
Departure from Normal(oC) 2