आगरालीक्स…आगरा में महिला ने किया पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास. आग लगाने से पहले पुलिस ने बचाया. इस वजह से है परेशान
आगरा में आज डीसीपी सिटी आफिस के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस के सामने यहां आई एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस निकालकर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला को पकड़ लिया और उसे समझाकर शांत कराया. महिला अपने पड़ोसी से मारपीट के बाद परेशान है.
ये है मामला
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक महिला कलक्ट्रेट स्थित डीसीपी सिटी कार्यालय पर पहुंची. उसके पास एक काला बैग था. महिला ने बैग खोला और उसमें से एक बोतल निकाली. बोतल में पेट्रोल था. इससे पहले कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक महिला ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. महिला को ऐसा करते देख वहां मौजूद इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार उसकी ओर दौड़े.
लेकिन तब तक महिला ने अपने हाथ में रखी माचिस को निकाल लिया और उसे जलाने लगी लेकिन इंस्पेक्टर ने तेजी से महिला का हाथ पकड़ लिया. अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला के हाथ से माचिस छीनी और उसे अंदर ले जाया गया.
पड़ोसी से है परेशान
महिला थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसका अपने पड़ोसी से विवाद हो गया था. पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की थी. शिकायत लेकर थाने गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वो पांच दिन से थाने के चक्कर लगा रही थी. सुनवाई न होने पर उसने यहां आत्मदाह करने का फैसला किया था.