आगरालीक्स….नई बनने वाली हर सड़क की हो 5 साल की गारंटी, सीएम योगी के सख्त आदेश. आगरा की सड़कों का हाल आप बताएं
सीएम योगी ने दीपावली से पहले प्रदेशभर में गड्ढामुक्त सड़कों को बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को विभागों के साथ बैठक करते हुए सीएम ने कहा कि इस वर्ष मानसून की स्थिति असामान्य है. आने वाले दिनों में कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना है. इसे में दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जाए. जहां बरसात की स्थिति हो वहां बोल्डर डालकर रोलर चलाकर आवागम सुगम किया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में हर सड़क पर चलना आम आदमी के लिए सुखद अनुभव वाला हो. यह हम सब की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क बनाने वाली एजेंसी या ठेकेदार सड़क बनने के बाद गले पांच साल तक उसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाएगा. अगर सड़क खराब होती है तो संबंधित एजेंसी व ठेकेदार द्वारा उसे स्वयं बनाया जाएगा.