आगरालीक्स… आगरा के लिए अच्छी खबर। जीएसटी अपील अधिकरण के राज्य न्यायपीठ स्थापित किए जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश में आगरा सहित पांच शहरों में जीएसटी अपील के लिए ट्रिब्यूनल स्थापित होगा। अधिसूचना जारी।
वित्त मंत्रालय ने 36 राज्यों में माल और सेवा कर अपील अधिकरण के राज्य न्यायपीठों के गठन की अधिसूचना जारी कही है। उत्तर प्रदेश में तीन न्यायपीठों का गठन किया गया है। सीए प्रार्थना जलान का कहना है कि जीएसटी का ट्रिब्यूनल आगरा में बनने से एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में ये न्यायपीठ लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी और प्रयागराज में स्थापित की जाएंगी। इसमें जीएसटी से संबंधित अपील की जा सकेगी।