नईदिल्लीलीक्स… पीएम मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। देश-विदेश से बधाई संदेश। मेट्रो में सेल्फी खिंचवाई। यशोभूमि मेट्रो स्टेशन व नई लाइन का उद्घाटन। सीएम योगी का बधाई संदेश
भाजपा का सेवा पखवाड़ा शुरू, बधाइयों का तांता
पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने आज से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है। साथ ही आज से विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत हो गई है। पीएम को दुनिया के अलग-अलग देशों से भी बधाइयां मिल रही हैं।
पीएम ने भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की
पीएम मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका का दौरा किया। पीएम ने यहां भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।
मेट्रो की नई लाइन का भी उद्घाटन
पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन कर किया। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया।
अधीर रंजन, फारुक अब्दुल्ला ने भी भेजे बधाई संदेश
पीएम मोदी को कांग्रेस नेता अधीर रंजन, फारुक अब्दुल्ला, देश-विदेश के राष्ट्राध्यक्षों के संदेश के साथ भाजपा नेताओं के भी संदेश मिल रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का बधाई संदेश
मां भारती के परम उपासक, नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है।