आगरालीक्स…आगरा से इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा दूर. दिल्ली के इस बड़े हॉस्पिटल ने आगरा में लांच किया सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक
देश के कोने कोने में लोगों को उन्नत उपचार प्रदान करने के लिए जारी अपोलो की पहल के तहत अब आगरा और उसके आसपास के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स ने सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक लॉन्च किया जिसके जरिए ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के रोगियों को लाभ मिल सकेगा।
मंगलवार को एक कार्यक्रम में अपोलो के विशेषज्ञों ने क्लीनिक को लॉन्च किया। इस दौरान नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजेश मल्होत्रा के नेतृत्व में स्थानीय डॉक्टरों और लोगों को अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में भी जानकारी साझा की गई। दिल्ली एम्स के पूर्व हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि हर माह तीसरे मंगलवार को आगरा के क्लीनिक में विशेष ओपीडी का संचालन होगा जिसका लाभ स्थानीय रोगी ले सकते हैं।
उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा विशिष्टताओं के लिए संकेत और लक्षण, उपचार के तौर-तरीकों और नैदानिक परीक्षणों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि बीते एक साल में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल ने ऑर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के कई चुनौतीपूर्ण मामलों में सफल इलाज किया है।
कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजेश मल्होत्रा ने कहा, “आज के समय में तकनीक की मदद से चिकित्सा क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। मौजूदा समय में बड़े पैमाने पर गठिया के रोगियों का पता लगाया जा सकता है। हालांकि न सिर्फ मरीज, अधिकांश डॉक्टर भी इन नई तकनीकों से अनजान हैं।
कई बार मरीज की बीमारी का पता नहीं चल पाता तो कई बार बीमारी पता होने के बाद भी मरीज को सही इलाज नहीं मिल पाता है जिसके चलते उसके पूरे परिवार का जीवन कठिनाई में रहता है। यही वजह है कि अपोलो हॉस्पिटल्स ने जमीनी स्तर पर जाकर मरीजों की सेवा करने के साथ साथ चिकित्सकों को भी जागरूक बनाने का कार्य किया है जो इस विशेष क्लीनिक के जरिए संभव होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में ज्यादातर स्थानों पर चिकित्सा बुनियादी ढ़ांचे की कमी है। इसके अलावा मरीजों के इलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता भी एक चुनौती है। इन सभी परेशानियों का समाधान यह क्लीनिक होगा जो आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के साथ साथ बीमारी की समय पर जांच, इलाज और मरीज के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाएगा।
कार्यक्रम में अपोलो क्लिनिक आगरा के प्रबंध निदेशक नेहल अग्रवाल ने कहा, “अपोलो क्लिनिक में हम बीमारी की जांच से लेकर उसके इलाज और मरीज को उसका पहले जैसा जीवन लौटाने की यात्रा में हर कदम पर साथ देते हैं। रोगी और उसके पूरे परिवार की इस चिकित्सा यात्रा को ज्यादा से ज्यादा आसान बनाने पर ही हमारा ध्यान रहता है। हमारे पास हमारे अत्यधिक विशिष्ट चिकित्सकों के बेजोड़ तकनीकी कौशल हैं, एक बुनियादी ढांचा है जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ तुलनीय है और सबसे ऊपर हमारे रोगियों का विश्वास है जिसे हमने समय के साथ पोषित किया है।
ऐसे सुपर स्पेशलिटी क्लीनिकों के महत्व पर जोर देना सर्वोपरि है। इसका उद्देश्य आगरा के लोगों को न्यूनतम परेशानियों के साथ अपने प्रयासों को सही दिशा में ले जाने में मदद करना है। हम इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक के लिए आगरा आने के लिए आभारी हैं।” इस दौरान निखिल अग्रवाल , प्रवीन चौहान ,अशोक भारद्वाज ,आदि मौजूद रहे