Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News : DM Direct to Stop Salary of CMO & other officers #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : DM Direct to Stop Salary of CMO & other officers #agra

आगरालीक्स…. आगरा में सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश, तीन सीएचओ की सेवाएं समाप्त करने के लिए नोटिस।


आगरा में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पूर्ण टीकाकरण अभियान में लगे लिंक वर्कर्स का 01 वर्ष से मानदेय न देने पर सीएमओ को फटकार लगाई और सीएमओ,एसीएमओ तथा अर्बन सीएचसी/पीएचसी प्रभारियों के वेतन रोकने के निर्देश हैं। 03 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(सीएचओ) के लगातार वेलनेस सेंटर से अनुपस्थित रहने पर सेवा समाप्ति के नोटिस देने के दिए कहा है।


प्रसव की संख्या कम होने पर आशाओं पर कार्रवाई
जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें विकास खण्ड जगनेर, सैंया, शमसाबाद में प्रसव कराने में गिरावट दर्ज की गयी। आशाओं द्वारा सहायतित कराए गए प्रसव में भी शमशाबाद, अछनेरा तथा जिला महिला चिकित्सालय व एस0एन0 मेडिकल कालेज में भी कमी दर्ज की गई, सिजेरियन केस की समीक्षा में भी स्थित संतोषजनक नहीं मिली, जिलाधिकारी महोदय ने आशा व एएनएम पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जांच में आशा, एएनएम प्राइवेट अस्पतालों में यदि प्रसव कराते मिली तो कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने अधिकतम प्रसव केन्द्रों पर प्रसव कराने के निर्देश दिए।


42 प्रतिशत ही बने हैं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जनपद में 42.91प्रतिशत कार्ड बनाए गए है इस पर ने संबंधित आयुष्मान कार्ड प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई तथा जनपद वनारस का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 08 से 12 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे और आगरा में 01 हजार का भी कार्ड बनाए जाने का औसत नही है उन्होंने तत्काल डीएसओ को बुलाकर सभी सप्लाई इंस्पेक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ मौके पर ही समन्वय बैठक कराई जिससे कि एपीएल कार्ड धारक जिनके घर में 6या 6 से अधिक व्यक्ति है उनके शत्-प्रतिशत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकें।

Related Articles

बिगलीक्सयूपी न्यूज

Lucknow News Video : 42 Locker left in IOB, Lucknow in web series Money Heist style#Agra

लखनऊलीक्स..Lucknow News : इंडियन ओवरसीज बैंक में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की...

बिगलीक्स

Agra News : 64 % Absent in PCS Pre Exam in Agra #Agra

आगरालीक्स… पीसीएस प्री की परीक्षा में पूछा गया साइकिल का पंक्चर कैसे...

बिगलीक्स

Agra News : Exercise during cold season in pregnancy#Agra

आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती व्यायाम करते समय सावधानी बरतें। (...

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...