आगरालीक्स..दुखद.आगरा में तुर्की सुल्ताना महल में फोटो लेते समय टूटी रेलिंग, फ्रांस की महिला पर्यटक की मौत, पत्नी के इलाज के लिए बिखलता रहा पति, एंबुलेंस देर से पहुंचने की जांच। वीडियो के लिए क्लिक करें।
फ्रांस के 20 पर्यटकों का दल दिल्ली आया था, वहां से जोधपुर होते हुए गुरुवार को दोपहर में फतेहपुर सीकरी पहुंचे। फतेहपुर सीकरी स्मारक में फ्रांस के पर्यटकों का दल दीवान ए खास में तुर्की सुल्ताना महल पर रेलिंग के सहारे खड़े होकर फोटो लेने लगे। यहां लकड़ी की रेलिंग लगी हुई थी।
सात फीट नीचे गिरी महिला पर्यटक
फोटो लेते समय अचानक से रेलिंग टूट गई, फ्रांस की 61 साल की महिला पर्यटक एस्मा सहित तीन पर्यटक नीचे गिर गए। तेज आवाज सुनकर अन्य पर्यटक भी आ गए। एस्मा सिर के बल नीचे गिरी, गर्मी भी अधिक थी। साथी पर्यटकों ने इलाज के लिए गाइड से कहा, एंबुलेंस को फोन किया गया।
एंबुलेंस भी देर से पहुंची
एस्मा को फतेहपुर सीकरी स्मारक में इलाज नहीं मिला, साथी पर्यटक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे। एंबुलेंस भी देर से पहुंची, महिला पर्यटक को पहले एसएन में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद रेनबो उजाला सिग्नस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने महिला पर्यटक एस्मा को म्रत घोषित कर दिया।
कराई जा रही जांच
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी के साथ ही पुलिस अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हॉस्पिटल पहुंच गए। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि एंबुलेंस देर से पहुंचने के साथ ही जिस स्तर पर भी लापरवाही हुई है उसकी जांच कराई जा रही है। कार्रवाई की जाएगी, साथ ही इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए इंतजाम किए जाएंगे। यह दुखद घटना है।