आगरालीक्स…आगरा के एयर फोर्स स्कूल में हुआ 12वीं एथलेटिक्स स्पोटर्स चैंपियनशिप
12वीं ऑल इंडिया एयर फोर्स स्कूल एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स चैंपियनसिप का आयोजन एयर फोर्स स्टेशन आगरा द्वारा वायु सेना विद्यालय में आयोजित किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि एयर मार्शल आरजीके कपूर एबीएसएम द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वायु सेना विद्यालय के छात्रों के द्वारा स्वागत गान से किया गया और कोमोडोर एस के गुप्ता वी एसएमए एयर फोर्स स्टेशन आगरा द्वारा स्कूल की उपलब्धियां से अवगत कराया और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.
इस अवसर पर छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इस आयोजन में सात कमांड और और एयर हेडक्वार्टर शामिल हुये. सभी कमांड के 45 स्कूल के 600 खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चली.