आगरालीक्स …आगरा में अक्टूबर के पहले छह दिन कैसा रहेगा मौसम। जानें
आगरा में रविवार सुबह से मौसम में हल्की ठंडक है, धीरे धीरे धूप निकलने लगी है। सुबह का तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में धूप तेज हो जाएगी और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचेगा।
छह अक्टूबर तक निकलेगी तेज धूप
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि छह अक्टूबर तक दोपहर में तेज धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंचेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
01-Oct 24.0 37.0 Mainly Clear sky
02-Oct 25.0 37.0 Mainly Clear sky
03-Oct 25.0 38.0 Mainly Clear sky
04-Oct 25.0 38.0 Mainly Clear sky
05-Oct 24.0 37.0 Mainly Clear sky
06-Oct 24.0 37.0 Mainly Clear sky