आगरालीक्स…. आगरा में मल्टीनेशनल कंपनी के एग्जीक्यूटिव के परिवार के लोगों को चोरों ने कमरे में बंद कर दिया, 20 लाख की चोरी कर ले गए। ज्वैलर के बंद मकान में चोरी।
आगरा के नगला अजीता के रहने वाले अजीत पाराशर मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। जनवरी में उनकी शादी हुई है। पत्नी मायके गई हुई है, घर पर उनके साथ ही उनके पिता भूपेंद्र नाथ पाराशर, मां, भाई और बहन थे। घर पर एक किराएदार भी रहता है।
बाहर से बंद था कमरे का गेट
सुबह छह बजे उनकी नींद खुली, कमरा बाहर से बंद था। कमरा न खुलने पर वे बाथरूम की तरफ से होते हुए बाहर निकले। किराएदार का कमरा भी बाहर से बंद था, अन्य कमरे भी बंद थे। एक कमरे का दरावाजा तोड़ कर परिजन बाहर निकले।
ज्वैलरी सहित करीब 20 लाख की चोरी
सीसीटीवी में सामने आया है कि घर पर रात दो से तीन बजे के करीब चोर आए। जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी उसे निशाना बनाया, अन्य कमरों की कुंडी बंद कर दी। ज्वैलरी सहित अन्य सामान के साथ ही करीब 20 लाख की चोरी कर ले गए।
ज्वैलर के घर चोरी
वहीं, चारसू दरवाजा घटिया आजम खां के रहने वाले अमित वर्मा की नमक की मंडी में दुकान है। 20 सितंबर को वे अम्रतसर गए थे, पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई। 26 सितंबर को पड़ोसियों ने बताया कि मेन गेट का लॉक टूटा हुआ है। उन्होंने अपने परिजनों को घर भेजा, वे खुद भी रात में आ गए। चोर तिजोरी का ताला तोड़कर 35 लाख की ज्वैलरी सहित नकदी चोरी कर ले गए।