आगरालीक्स…नप्सा फिएस्टा में स्टूडेंट्स का जलवा कायम. खेल, डांस, कोलाज मेकिंग, राइटिंग कॉम्पटीशन में ये बच्चे छाए…
नप्सा फिएस्टा के छठवें दिन आज स्कूलों में कई प्रतियोगिताएं हुई…
शारदा बर्ड स्कूल में चैस प्रतियोगिता आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग में सेंट पीटर्स प्रथम, सेंट थॉमस द्वितीय, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज रहा।
जूनियर वर्ग: में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज प्रथम, लिटिल एंजेल्स सीनियर सेकेंडरी द्वितीय, शारदा वर्ल्ड स्कूल तृतीय रहा।
जीएस पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल बॉयज और गर्ल्स आयोजित हुए।
जिसमे सीबीएससी के 23 विद्यालय ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मैं सभी खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता से उत्तम प्रदर्शन किया । वॉलीबॉल प्रतियोगिता मैं बालक वर्ग मे। एसजी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जीम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल ने द्वितीय तथा सीवी इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग KSI प्रथम स्थान पर बलूनी पब्लिक स्केल द्वितीय स्थान पर तथा सैंट मार्क्स।

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रथम होली पब्लिक जूनियर कॉलेज, द्वितीय होली लाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तृतीय होली पब्लिक स्कूल और शिवालिक कैंब्रिज स्कूल रहे।
श्री आर एस पब्लिक स्कूल में कोलाज मेकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में एम एस पब्लिक स्कूल प्रथम, द्वितीय बलूनी पब्लिक स्कूल, तृतीय सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल रहा।
सीनियर वर्क में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज द्वितीय, सेंट स्टीफन कॉलेज, तृतीय होली लाइट पब्लिक स्कूल।
आगरा पब्लिक स्कूल में खो खो प्रतियोगिता आयोजित की गई।
सेंट पीटर्स कॉलेज में इंग्लिश एस्से राइटिंग कंपटीशन आयोजित किया गया.
निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे
अध्यक्ष संजय तोमर, आगरा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा, एस एस यादव, स्क्वाडर लीडर ए के सिंह, राजपाल सिंह सोलंकी, सुमन लता यादव, एसके तिवारी, वंदना कक्कड़, फादर रंजीत टोप्पो (प्रधानाचार्य, सेंट कॉनरेड इंटर कॉलेज), फादर भास्कर जसूराज (प्रधानाचार्य सेंट पीटर्स) सार्थक यादव, जगदीश शर्मा, रेखा गुप्ता, गौरांग यादव, रिचा शर्मा, सोहनी जैन, लाल बहादुर सिंह