आगरालीक्स…आगरा में टला बड़ा हादसा. रैली निकाल रहे स्कूली बच्चों में घुसा अनियंत्रित ट्रैक्टर, एक बच्ची और कर्मचारी घायल…
आगरा के बाह में मंगलवार को अनियंत्रित एक ट्रैक्टर रैली निकाल रहे स्कूली बच्चों के बीच जा घुसा. ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक कक्षा 8वीं की छात्रा और एक कर्मचारी घायल हो गया है. उन्हें आगरा एसएन में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है.
मामला बाह के अभिनव विद्यालय का है. आज सुबह 11 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती रैली निकाली जा रही थी. रैली के लिए सभी बच्चे विद्यालय के गेट पर ही थे कि तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बच्चों की ओर आने लगी. यह देखकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक सिंह ने तुरंत बच्चों को वहां से साइड किया लेकिन ट्रैक्टर कक्षा 8वीं की छात्रा खुशी और अशोक सिंह को चपेट में लेते हुए स्कूल की दीवार से जा टकराया. हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला जबकि वहां स्टूडेंट्स और शिक्षकों में भगदड़ व चीख पुकार मच गई. दोनों घायलों को पहले सीएचसी और फिर बाद में आगरा रैफर किया गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.