आगरालीक्स…आगरा में 13 साल का बच्चा यमुना में डूबा. दोस्त के साथ साइकिल से गया था नहाने. गोताखोर कर रहे तलाश…
आगरा में आज शाम को 13 साल का एक बच्चा यमुना में डूब गया है. वह अपने दोस्त के साथ साइकिल से घूमने के लिए आया था और नदी में नहाने लगे. तभी अचानक वह नदी के भीतर चला गया और डूब गया. सूचना पर पुलिस और परिजन वहां आ गए हैं. बच्चे की तलाश की जा रही है. पुलिस ने गोताखोर नदी में उतार दिए हैं.
मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का है. यहां के अनुमा नगर में नरेश रहते हैं. इनका एक 13 साल का बेटा विकास कक्षा 6 का छात्र हैं. आज शाम को विकास अपने दोस्त के साथ यमुना नदी पर साइकिल से घूमने के लिए निकला था. नदी के पास पहुंचने पर दोनों दोस्त नहाने के लिए नदी में उतर गए. विकास नदी के अंदर चला गया और फिर डूब गया. यह देखते ही उसका दोस्त जय के होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने बच्चे की तलाश में गोताखोर नदी में उतार दिए हैं. समाचार लिखे जाने तक बच्चे का पता नहीं चल सका है.